संसद में खेलमंत्री विजय गोयल ने बताया कि पिछले चार साल में 379 भारतीय खिलाड़ी डोप टेस्ट में नाकाम रहे है. इसके साथ ही उन्होंने लिखित जवाब में पिछले चार सालों में राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से मिली सूचना के अनुसार डोप टेस्ट में विफल रहे खिलाड़ियों की सूची दी.

इस साल 68 खिलाड़ी रहे विफल-

  • इस साल अक्टूबर तक 68 खिलाड़ी डोप टेस्ट में विफल रहे.
  • वर्ष 2013 में 95 खिलाड़ी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पायें गए थे.
  • यह आंकड़ा 2014 में 95 और 2015 में 120 रहा.
  • उन्होंने लिखित जवाब में बीतें चार सालों में डोप टेस्ट में विफल रहे खिलाड़ियों की सूची भी दी.
  • गोयल ने राज्यसभा में कहा कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल विकास आचार संहिता 2011 बनाया था.
  • यह तीन जनवरी 2011 से लागू है.
  • उन्होंने एक एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, ‘सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को इसके प्रावधानों पर अमल करना अनिवार्य है जिसमें डोपिंग जैसे अनैतिक चलन से बचने के लिये सरकारी दिशा निर्देशों का कडाई से पालन शामिल है.’
  • सवाल यह था कि क्या सरकार ने भविष्य में डोपिंग से बचने के लिये कोई दिशा निर्देश दिये हैं.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद अज़हरुद्दीन के हमनाम ने दिखाया रणजी मैच में कमाल

यह भी पढ़ें: चाइना ओपन में जीत के बाद सिंधू की निगाह अब हांगकांग ओपन पर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें