[nextpage title=”news” ]

जियो 4G ने आज सभी को इन्टरनेट से जोड़ दिया है. सभी को फ्री सेवा मिला रही है और सभी इसका भरपूर इस्तमाल कर रहे हैं. वहीँ शुरवाती दौर में 4G सेवा ने भले ही लोगों को खूब लाभ पहुंचाया है, लेकिन अब कई यूजर्स की शिकायत है कि रिलायंस जियो के इंटरनेट की स्पीड (speed)) कम हो चुकी है. अब जियो की स्पीड पहले जैसी नहीं रही है. जियो यूजर्स इन्टरनेट की स्पीड से काफी परेशान हैं, लेकिन आज हम जियो यूजर्स के लिए एक ऐसी खबर लाये हैं. जिससे आप अपने जियो की इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें की इन तरीकों से आप इंटरनेट स्पीड (speed) को बढ़ा सकते हैं.

अगले पेज पर पढ़ें ये खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

increase speed reliance 2

  • आप सभी जियो 4G की स्पीड (speed) से इन दिनों काफी परेशान होंगे.
  • लेकिन आज हम आपकी इस परेसानी का हल लेकर आये हैं.
  • आप रिलायंस जिओ 4G की स्पीड बढ़ाने के लिए APN (एक्सेस प्वाइंट नेम्स) सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं.
  • आपको बता दें कि इसके लिए आप सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • आप यहां पर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें.
  • अब वापस जाकर APN सिलेक्ट करें और स्क्रोल करते हुए नीचे जाकर APN प्रोटोकॉल ऑप्शन को सिलेक्ट करके इसे lpv4/lpv6 कर दें.
  • वहीँ इसके बाद Bearer ऑप्शन में जाकर आप LTE सिलेक्ट करके सेटिंग्स सेट कर दें.
  • इस तरह आपको अपनी इंटरनेट स्पीड में काफी फर्क दिखने लगेगा.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें