Ind vs Aus: कोहली का नहीं खुला खाता, टीम इंडिया को 3 झटके

भारत और ऑस्ट्रेलिया (ind vs aus) के बीच पहला एकदिवसीय मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रहाने ने निराश किया. कुल्टर-नाईल ने रहाने का विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद मैदान पर आये विराट कोहली को भी आउट कर भारतीय खेमे में हलचल मचा दी. मनीष पाण्डेय भी इनका तीसरा शिकार बने.

कोहली भी हुए आउट:

  • मनीष पाण्डेय अब रोहित शर्मा का साथ देने मैदान पर उतरे थे.
  • अजिंक्य रहाने के रूप में भारत ने पहला विकेट खोया.
  • विराट कोहली जीरो पर आउट हुए.
  • जबकि मनीष पाण्डेय भी आते ही चलते बने.
  • 6वें ओवर ने भारत ने 16 रन पर तीन अहम विकेट खो दिए हैं.
  • पहले पॉवर प्ले की समाप्ति पर भारत ने 34 रन बनाये जबकि 3 विकेट खोये.
  • 14 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 57-3 है.
  • भारत को रोहित शर्मा के रूप में चौथा झटका लगा.
  • रोहित 28 रन बनाकर आउट हुए.
  • टीम ( ind vs aus ) का स्कोर अभी 77 रन है जबकि टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पा रही है.

http://www.uttarpradesh.org/sports/ipl-10-final-mumbai-indians-won-by-1-run-rising-pune-supergiant-22588/

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें