भारत ने इंग्लैंड को मुंबई टेस्ट में एक पारी और 36 रनों से हरा दिया है. आज सुबह का खेल शुरू होने पर भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरुरत थी. भारत ने ये चार विकेट अपनी झोली में डालते हुए सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया. भारत ने सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली है. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड से पिछले दौरे पर मिली हार का बदला भी ले लिया है.

विराट कोहली और जयंत यादव के बाद आश्विन बने इंग्लैंड के लिए मुसीबत:

  • सीरीज में अभी तक इंग्लैंड के बल्लेबाज आश्विन की गेंदों का जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं.
  • आश्विन मैच-दर-मैच इंग्लैंड के लिए मुसीबत बनते गए.
  • इसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड को सीरीज में मुंह की खानी पड़ी.
  • विराट कोहली ने जहाँ दोहरा शतक जमाया वहीँ जयंत यादव ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
  • नौंवेनंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जयंत यादव ने 104 की शानदार पारी खेली.
  • 631 रनों के विशाल स्कोर के बाद इंग्लैंड को बड़ी पारी की जरुरत थी.
  • लेकिन इंग्लैंड की टीम महज 195 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
  • स्पिनर आश्विन ने दूसरी पारी में भी 6 विकेट लिए.
  • आश्विन ने पहली पारी में भी इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट किया था.
  • इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें