भारत ने 2007 में ICC टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात देकर पहला टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था. भारत ने  ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हमेशा से मात दी है. हाल के कुछ मुकाबले तो बिल्कुल ही एकतरफा साबित हुए हैं. पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए हैं.

दोनों देशों में तनाव के बाद मैच को लेकर अलग ही जूनून देखने को मिलता है. हारना कोई नहीं चाहता है और ऐसे में पाक को कई बार शर्मसार होना पड़ा है. पाकिस्तान में मैच की हार के बाद टीवी सेट तोड़ दिए जाते हैं. वहीँ भारत में जीत की खुमारी देश के कोने-कोने में देखने को मिलती है.

टीवी व्यूअरशिप का बनेगा रिकॉर्ड:

  • 10 साल बाद ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी तब टीवी व्यूअरशिप का एक नया इतिहास लिखा जायेगा.
  • बार्क के मुताबिक 4 जून के मुकाबले की भारत में पहुंच करीब 201 मिलियन लोगों तक थी.
  • यानी मैच को करीब 20 करोड़ लोगों ने देखा .
  • इस मैच के दौरान किसी भी वक्त करीब 47.45 मिलियन इंप्रैशन थे.
  • हर वक्त करीब पांच करोड़ लोग इसे देख रहे थे.
  • किसी भी क्रिकेट मुकाबले में टीवी दर्शकों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
  • भारत और पाकिस्तान के इस महा मुकाबले के आगे आईपीएल भी पीछे छूट गया.
  • इस मैच की व्यूअरशिप, आईपीएल के करीब 30 मैचों की व्यूअरशिप के बराबर रही.
  • एक भारत पाकिस्तान का मुकाबला आधे आईपीएल पर भारी साबित हुआ.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें