भारतीय टीम आज पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतर रही है. बता दें कि भारत ने पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही 2-0 की बढ़त ले ली है. श्रीलंका ने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

सीरीज पर भारत की नजरें:

  • पिछले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से मात दी थी.
  • अकिला धनंजय के छह विकटों की बदौलत श्रीलंका ने एक समय भारत का स्कोर 131 रनों पर सात विकेट कर दिया था.
  • महेंद्र सिंह धौनी और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 100 रनों की रिकार्ड साझेदारी हुई.
  • इनके दम पर भारत ने श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली थी.
  • इस बार टीम का मध्य क्रम अपनी पिछली गलतियों को दोहराने से बचेगा.
  • वहीँ धनंजय की घुमती गेंदों से भी भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा.

श्रीलंका की ख़राब शुरुआत-

  • खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंका को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है.
  • नियमित कप्तान पर धीमी ओवर गति के कारण दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
  • तीसरे मैच में टीम की कमान चमारा कपुगेदरा के हाथों में होगी.
  • वहीं दामुष्का गुणाथिलका चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
  • श्रीलंका ने टेस्ट कप्तान दिनेश चंडीमल और लाहिरू थिरिमाने को टीम में बुलाया है.
  • यह दोनों खिलाड़ी अंतिम एकादश में भी शामिल किये गए हैं.
  • समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका ने 7.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें