Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

दूसरे टेस्ट में जीत की तलाश में उतरेगी टीम इंडिया

ind vs south africa

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से सेंनचुरियन में खेला जाएगा. भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए इस मैच में हार से बचना होगा. फिलहाल साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है. भारत के पास दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने का सुनहरा अवसर था, लेकिन टीम के नामी बल्लेबाजों ने लगातार दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए.

तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद 13 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी भी ये स्पष्ट नहीं है कि विराट किसको टीम में जगह देंगे. साहा ने विकेट के पीछे जरुर शिकार किये हैं लेकिन बल्ले से वो नाकाम रहे हैं. ऐसे में पार्थिव पटेल को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. सेंचुरियन में भारत मैच गंवाना नहीं चाहेगा वरना हार के साथ ही भारत के सीरीज जीतने का सपना भी टूट जायेगा. ऐसे में मुमकिन है कि प्लेइंग इलेवन में कोई परिवर्तन विराट कोहली करें, लेकिन वो कौन होगा ये कल ही मालूम होगा.

पहले मैच में भारत को मिली करारी हार:

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. टीम इंडिया 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका टूर की शुरुआत कर चुकी है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से केपटाउन में खेला गया. टेस्ट की नंबर वन टीम भारत के सामने सबसे बड़ा चैलेंज खुद को बेस्ट टीम साबित करना होगा. भारतीय टीम ने अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहीं, मौजूदा साउथ अफ्रीका टीम भी वर्ल्ड में नंबर 2 रैंकिंग पर है. अफ्रीका की पूरी टीम 286 रनों के स्कोर पर आउट हो गई थी लेकिन जवाब में भारतीय बल्लेबाजी क्रम भी लड़खड़ाता दिखाई दिया. भारत की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में अफ्रीका की बल्लेबाजी दूसरी पारी टेस्ट मैच के चौथे दिन बिखर गई. और अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को करारी शिकस्त दी

Related posts

वीडियो: नशे में धुत लड़की ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

Kumar
9 years ago

यूपीसीए ने UP T-20 लीग का शेड्यूल जारी किया- कानपुर सुपरस्टार और नोएडा सुपरकिंग्स के बीच मैच 30 अगस्त को

UPORG Desk
2 years ago

ज्योतिष पढ़ें राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन। 23 मई 2018

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version