अपने युुवा साथियों के दम पर भारत के युुवा कप्‍तान विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज की धरती पर पहला मैच बहुत बडे अन्‍तर से जीता था। अब आज इस सीरीज के दूसरा टेस्‍ट मैच जमैका में खेला जाना है। चार मैचों की इस टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मैच मेहमान टीम केे लिए बेेहद महत्‍वपूर्ण होने वाला है। वेस्‍टइंडीज की टीम अगर ये मैच जीतने मेंं कामयाब हो जाती हैै तो वो सीरीज में वापसी कर सकती है। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच एंटीगा में खेला गया था जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 92 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है।

वहीं, अपने घर में चारों खाने चित्त पड़ी वेस्टइंडीज की कोशिश मैच जीत श्रृंखला में वापसी करने की होगी, जो उसके हालिया फॉर्म को देखते हुए काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

पहले मैच में न ही उसके बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाज। एंटिगा में क्रैग ब्राथवेट ने बल्ले से और लेग स्पिनर देवेन्द्र बीशू ने गेंद से जरूर प्रभावित किया था, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी भारतीयों के सामने टिक नहीं सका था।

टीम में इस साल अंडर-19 विश्व कप जीत का हिस्सा रहे अलजारी जोसेफ को शामिल किया गया है। वह अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे बजे शुरू होगा। इसका प्रसारण टेन स्पोर्ट्स-3 और टेन स्पोर्ट्स-3 एचडी पर होगा।

संभावित टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट (उपकप्तान), देवेंद्र बिशू, जरमैन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्राथवेट, डारेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रॉस्टन चेस, शेन डॉरिक , शेनन गाब्रिएल, लियोन जॉनसन और मार्लन सैमुअल्स, अलजारी जोसेफ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें