रियो ओलंपिक का अभी आगाज आगाज भी नही हुआ है और भारत के खिलाड़ी है जो लगातार डोप टेस्‍ट में फेल होते जा रहे है। अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय रेसलर नरसिं‍ह यादव डोप टेस्‍ट में फेल होकर रियो ओलंपिक से बाहर हो गये थे। अब देश का एक और खिलाड़ी इंदरजीत सिंह दो बैन दवाईयां लेने के दोषी पाये जाने की वजह से डोप टेस्‍ट में फेल हो गये हैंं। वो भारत के शांटपुट प्‍लेयर है।

अपने ऊपर लगे डोप टेस्‍ट के आरोपों को लेकर इंदरजीत का कहना है कि वे हमेशा से सच बोलते रहे है। अपनी सच बोलने की आदत की वजह से ही वे कई बड़े अधिकारियो के निशाने पर आ चुके है इसीलिए उनके ऊपर इतना गंभीर आरोप लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इंदरजीत का टेस्‍ट 22 जून को किया गया था। भारत का ये शांटपुट खिलाड़ी उन चुनिंदा भारतीय एथलीट्स में शामिल है जिन्‍होंने ग्रेंड पिक्‍स और वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता था। उन्‍होने पिछले साल एशियन चैम्पियनशिप, एशियन ग्रेंड पिक्‍स और वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल भी जीता था। इस शांटपुट खिलाड़ी को लेकर नेशनल एंटी एजेंसी का कहना है कि यदि वे बी सैम्‍पल टेस्‍ट करवाना चाहते है तो सात दिन के अन्‍दर करवा सकते है। यदि उनका ये सैम्‍पल भी पॉजिटिव पाया जाता है तो वे रियो में नही जा पायेंगे। इसके अलावा टेस्‍ट में फेल हो जाने पर उनके ऊपर चार साल का बैन भी लग सकता है।

आपको बताते चले कि  डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए नरसिंह यादव के मामले में सोमवार शाम पीएम ने हस्तक्षेप किया है।  नरेंद्र मोदी ने भारतीय कुश्ती संघ के मुखिया से इस मामले की डिटेल मांगी है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें