भारत-ए और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के ट्रेनर राजेश सावंत (40) की मौत हो गई। साउथ मुंबई के एक होटल में उनकी लाश मिली।

होटल में मिली राजेश सावंत की लाश –

  • बीसीसीआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी (क्रिकेट ऑपरेशंस) ने बताया कि जब उन्होंने टीम की सुबह की गतिविधियों के लिए रिपोर्ट नहीं किया तो उन्हें ढूंढना शुरू किया गया।
  • इसके बाद वह अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए।
  • राजेश सावंत भारत-ए और भारतीय अंडर-19 टीम के फिजिकर ट्रेनर थे।
  • पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
  • पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

टीम को पहुंचा सदमा-

  • राजेश सावंत ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर काम किया था।
  • अफगानिस्तान की टीम केे साथ भी वो ट्रेनर के तौर पर काम कर चुके है।
  • सावंत भारतीय क्रिकेट के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे।
  • इस हादसे के बाद टीम को बड़ा सदमा पहुंचा है।
  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि राजेश सावंत के आकस्मिक निधन से गहरा सदमा लगा।

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्ज़ा को अभी करना होगा सातवें ग्रैंड स्लैम खिताब का इंतज़ार

यह भी पढ़ें: साख बचाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में हासिल करनी होगी जीत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें