भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश के साथ दो दिन चलने वाले वार्म-अप मैच के लिए इंडिया-ए की 14 सदस्यीय टीम की घोषण हुई। इस मैच के लिए भारत-ए टीम के क्रिकेटर अभिनव मुकुंद को कप्तानी सौंपी गई है।
टेस्ट मैच से पहले वार्म-अप मैच-
- भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा.
- इस टेस्ट मैच से पहले एक वार्म-अप मैच भी होना है.
- इस वार्म-अप मैच के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा हुई.
- यह दो दिवसीय वार्म-अप मैच आगामी 5 और 6 फरवरी को खेला जाएगा.
- यह मैच जिमखाना ग्राउंड में खेला जाएगा.
- इस मैच के लिए टीम की कप्तानी क्रिकेटर अभिनव मुकुंद को सौंपी गई है.
- इस मैच के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को भी टीम शामिल किया गया है.
- इसके अलावा टीम में रणजी ट्राफी के खिलाड़ी और टीम इंडिया के शीर्ष खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
टीम इंडिया-ए के सदस्य-
अभिवन मुकुंद, प्रियांक पंचाल, श्रेयस अय्यर, इशांक जग्गी, ऋषभ पंत, इशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, शाहबाज़ नदीम, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अनिकेत चौधरी, सी. वी. मिलिंद, नितिन सैनी
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2019 में पाकिस्तान को सीधे एंट्री मिलना मुश्किल
यह भी पढ़ें: क्रिकेट रिकॉर्ड: गेंदबाज़ ने लगातार छह गेंदों में चटकाए छह विकेट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Abhinav Mukund
#Aniket Choudhary
#Bangladesh
#BCCI
#Board of Control for Cricket in India
#Cricket bowler
#Cricket Player
#Cricket Wicket-keeper
#Cricketer
#CV Milind
#Hardik Pandya
#India
#india-a team announced
#Ishan Kishan
#Ishank Jaggi
#jayant yadav
#Kuldeep Yadav
#Nitin Saini
#Priyank Panchal
#Rishabh Pant
#Shahbaz Nadeem
#Shreyas Iyer
#Vijay Shankar
#अनिकेत चौधरी
#अभिवन मुकुंद
#इशांक जग्गी
#इशान किशन
#इशान किशन (विकेटकीपर)
#ऋषभ पंत
#कुलदीप यादव
#जयंत यादव
#नितिन सैनी
#प्रियांक पंचाल
#विजय शंकर
#शाहबाज़ नदीम
#श्रेयस अय्यर
#सी. वी. मिलिंद
#हार्दिक पंड्या