भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज से पहले खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में भारत ए टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इससे पहले खेले गये अभ्यास मैच में भारत को इंग्लिश टीम की हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
अजिंक्य रहाणे ने संभाली टीम की कमान-
- इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता.
- टॉस जीत कर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
- इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 282 रन बनाए.
- जवाब में टीम इंडिया ने 39.4 ओवरों में ही 283 रन चार विकेट खो कर बनाए.
- ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.
- कप्तानी करते हुए रहाणे ने अपना शत-प्रतिशत दिया.
- बल्लेबाजी करते हुए रहाणे शतक बनाने से चुक गये.
- अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेलते हुए 83 गेंदों में 91 रन बनाकर टीम को मजबूती दी.
- रहाणे के अलावा ऋषभ पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी की.
- बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 56 (36) रन बनाए.
- गेंदबाजी में भारत की ओर से परवेज रसूल ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए.
ह भी पढ़ें: कोहली को टीम की कप्तानी सौंपने का सही समय: अनिल कुंबले
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले सीरीज़ को कोई खतरा नहीं: लोढ़ा कमेटी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ajinkya rahane
#century
#cricket
#Cricket Player
#India A cricket team
#Parvez Rasool
#Player
#Practice match
#Rishabh Pant
#second warm-up match
#warm-up match
#अजिंक्य रहाणे
#अभ्यास मैच
#इंग्लैंड
#ऋषभ पंत
#गेंदबाजी
#टी-20 मैच
#टी-20 सीरीज़
#टीम इंडिया ए
#परवेज रसूल
#प्रैक्टिस मैच
#बल्लेबाज़ी
#भारत
#भारत ए टीम
#भारत-इंग्लैंड़
#वनडे सीरीज
#शतक