भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 105 रनों पर ही सिमट गई। इसके साथ ही भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में जो कभी नहीं हुआ वो आज हो गया-

  • ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओकीफ (6/35) की फिरकी ने टीम इंडिया को वो दिन दिखा दिया जो आज तक उसने कभी नहीं देखा था।
  • पुणे में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत की पहली पारी में कुछ ऐसा हुआ जो बेहद शर्मनाक था।
  • इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
  • टेस्ट नंबर एक टीम इंडिया ने अपने अंतिम 7 विकेट 11 रनों के अंतर में गंवाए।
  • भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।
  • भारतीय टीम के अंतिम सात विकेट कुछ इस प्रकार गिरे- 94-4, 95-5, 95-6, 95-7, 98-8, 101-9, 105-10.
  • इससे पहले टीम इंडिया ने साल 1989/90 में क्राइस्टचर्च मैदान पर अपने 7 विकेट 18 रनों के अंदर गवां दिए थे।
  • भारतीय इतिहास में यह मौका पहली बार आया जब भारतीय टीम ने केवल 8 गेंदों में अपने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन जाते देखा हो।

यह भी पढ़ें: एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेकर अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: इन दिग्गज महिला खिलाड़ियों की खूबसूरती देखकर आप हो जाएंगे इनके फैन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें