बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा। ऐसा पहली बार होगा कि टी-20 में इंडिया और इंग्लैंड पहली बार बेंगलुरु के क्रिकेट मैदान में आमने-सामने होगी। बता दें कि भारत ने इस मैदान पर दो मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड के पास इस मैदान पर खेलने का कोई अनुभव नहीं हैं।

बेंगलुरु में पहली बार आमने-सामने होगीं दोनों टीमें-

  • टी-20 मैच में भारत और इंग्लैंड पहली बार बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
  • टीम इंडिया ने बेंगलुरु में अब तक दो टी-20 मैच खेले हैं।
  • इसमें से भारत एक मैच जीता और एक मैच में हारा है।
  • इस मैदान में भारत को पाकिस्तान ने हराया और भारत ने इस मैदान में बांग्लादेश को मात दी थी।
  • इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला है।
  • ऐसे भी इस बात का फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है।
  • वैसे भी कप्तान विराट को इस मैदान में खेलने का काफी अनुभव है।
  • आईपीएल में बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले विराट के लिए यह मैदान उनके होम ग्राउंड की तरह ही है।

यह भी पढ़ें: भारत में खेलों के लिए आवंटित राशि पर्याप्त नहीं: दिलीप टिर्की

यह भी पढ़ें: ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 विश्व कप 2017: भारत ने वेस्टइंडीज को दी 142 रनों से मात

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें