भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने शेंझेन लोंगांग ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हराकर शीर्ष स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। विश्व के 14वें खिलाड़ी पी हरिकृष्णा का अंकतालिका में स्कोर 1.5 है।

शेंझेन लोंगांग ग्रैंडमास्टर्स में हरिकृष्णा टॉप पर-

  • हरिकृष्णा ने इस टूर्नामेंट में विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हराया।
  • टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में हरिकृष्णा ने रूस के पीटर स्वीलडर के साथ खेला था।
  • हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था।
  • दूसरे दौर में हरिकृष्णा ने शुरू से ही माइकल एडम्स पर दबाव बनाए रखा।
  • दोनों के बीच हुए इस रोचक मुकाबले में हरिकृष्णा ने जीत हासिल की।
  • तीसरे दौर में हरिकृष्णा का मुकाबला विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी अनीश गिरी से होगा।

विजेता को मिलेगा 12 हजार डॉलर की ईनामी राशि-

  • यह टूर्नामेंट डबल राउंड रोबिन आधार पर खेली जा रही है।
  • इसमें पांच अन्य ग्रैंडमास्टर भी भाग ले रहे हैं।
  • टूर्नामेंट के विजेता को 12 हजार डॉलर, उप विजेता को 6000 डॉलर मिलेगा।
  • जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 4000 डॉलर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: भारत ने चल रही अंडर 17 विश्व कप की तैयारियों से फीफा संतुष्ट!

यह भी पढ़ें: हॉकी विश्व कप 2017 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम कनाडा हुई रवाना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें