बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) के हर साल के होने वाले आयोजन की तर्ज पर अब भारत में एमडब्ल्यूसी का आयोजन पहली बार होने जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। बताया जा रहा है कि 27 से 29 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का फोकस साउथ ईस्ट एशियन मार्केट्स में भागीदारी बढ़ाने पर रहेगा।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन :
- इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन राजधानी दिल्ली में होगा।
- कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी के सहयोग से किया जाएगा।
- इस मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में किया जाएगा।
- इस आयोजन में करीब 8-10 प्रमुख देशों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है।
- गौरतलब है कि इस इवेंट के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है
शामिल होंगे कई बड़े देश :
- COAI (सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के डायरेक्टर जनरल रंजन एस. मैथ्यूज़ ने दी जानकारी।
- कहा कि हमने महसूस किया कि भारत में एक प्रमुख आयोजन की जरूरत है।
- आगे कहा कि बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस होती है और इसका एक एडिशन शंघाई में भी है।
- मगर साउथ ईस्ट एशिया के लिए कुछ भी नहीं है।
- आगे कहा कि भारत टेलिकॉम के मामले में ग्लोबल लीडर बनकर उभर रहा है।
- ऐसे में इंडियन मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम इस उद्देश्य को पूरा करेगा।
- मैथ्यूज ने कहा कि इस कार्यक्रम में स्वीडेन, इजरायल और ब्रिटेन जैसे देश शामिल होंगे।
- साथ ही इस आयोजन में अमेरिका और कनाडा के साथ भागीदारी को लेकर सक्रिय बातचीत जारी है।
भारत का प्रमुख और वार्षिक कार्यक्रम :
- महानिदेशक ने कहा कि यह भारत का प्रमुख और वार्षिक कार्यक्रम होगा।
- साथ ही उम्मीद जताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में 8-10 देश भाग लेंगे।
- ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के लिए पी. रामकृष्णा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को नियुक्त किया गया है।
- आपको बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात का आयोजन करने वाली के एंड डी कम्युनिकेशन लिमिटेड इस परियोजना का कार्यक्रम प्रबंधक है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Barcelona
#Barcelona Mobile World Congress
#Cellular Operators Association of India
#india mobile congress 2017
#mwc
#Organizing MWC in India
#South East Asian Markets
#एमडब्ल्यूसी
#बार्सिलोना
#बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस
#भारत में एमडब्ल्यूसी का आयोजन
#साउथ ईस्ट एशियन मार्केट्स
#सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया