इंदिरा गाँधी खेल परिसर के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में प्रो-कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण ने भारत की दो पहलवान साक्षी मलिक और गीता फोगट भिड़ेंगी. भारत की दोनों महिला पहलवान 15 जनवरी को आमने-सामने होंगी.

गीता ने साक्षी को दिया चैलेंज-

  • यूपी दंगल की कप्तान गीता फोगट ने कहा, ‘मेरे सामने कोई भी प्रतिद्वंदी हो मैं सभी को हराने के लिए तैयार हूँ.’
  • उन्होंने साक्षी मलिक और मारवा अमरी को चैलेंज दिया था.
  • उन्होंने कहा, मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मेरे सामने कौन है.
  • गीता फोगट ने कहा कि मुझे सिर्फ मेरा खेल खेलना है.
  • गीता दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक विजेता हैं.

साक्षी ने कबूल की चुनौती-

  • दिल्ली सुल्तांस की कप्तान साक्षी मलिक ने गीता के इस चुनौती को स्वीकार किया है.
  • साक्षी कहती है कि गीता मेरे लिए अन्य प्रतिद्वंदी जैसी ही है.
  • उन्होंने कहा, ‘गीता के साथ मै फाइट करने के लिए तैयार हूँ.’
  • गीता ने आगे कहा कि गीता के साथ ही नहीं, किसी के भी साथ मुकाबलें के लिए तैयार हैं.
  • साक्षी मालिक बीते साल रियो-ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था.

यह भी पढ़ें: सचिन की तरह प्रतिभावान है पृथ्वी शॉ, पहले मैच में ही जड़ा शतक

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें