भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऐसे शिखर पर पहुंची है जिस पर आज तक कोई भी टीम नहीं पहुँच पाई है. टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली ऐसी टीम बनी है जिसने लगातार तीन टेस्ट मैच खेलते हुए 600 से अधिक रन बनाये हैं.
लगातार तीन टेस्टों में रचा इतिहास-
- हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम में अपनी पार 687 रनों पर घोषित की.
- जैसे ही भारतीय टीम 600 रनों का स्कोर छुआ एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बनी जिसमे लगातार तीन टेस्ट पारियों में 600 से अधिक रन बनाये हैं.
- इस मैच से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली गई थी.
- दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गये मैच में भारत ने 631 रन बनाये थे.
- इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 600 से अधिक रन बनाये थे.
- चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में 759 रन बनाये थे.
- इस प्रकार से भारत ने लगातार तीन टेस्ट पारियां खेलते हुए 600 से अधिक रन बनाये हैं.
- क्रिकेट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाली केवल भारतीय टीम ही है.
यह भी पढ़ें: कोहली ने जड़ा अपना 16वां टेस्ट शतक, कर ली सौरव की बराबरी
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर से छिनी दिल्ली की कप्तानी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cricket news in hindi
#cricket records
#India
#india record
#india score more than 600 runs
#india test records
#indian cricket
#indian cricket team records
#Team India
#test cricket
#test innings
#test team india best record
#three conecutive test innings
#unbreakable records of india
#क्रिकेट
#टेस्ट मैच
#भारतीय टीम