कोलकाता टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के 376 रन के लक्ष्य का पीछा करने में न्यूजीलैंड की टीम बुरी तरह लडखडा गई है . न्यूजीलैंड ने ताज़ा हाल मिलने तक आठ विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं. नेल वाग्नर (2) और मैट हैनरी (16) के स्कोर पर खेल रहे हैं. जीत के लिए न्यूजीलैंड को 188 रन की और आवश्यकता है. भारत की तरफ से आर अश्विन ने तीन, मोहम्मद शमी दो और रवींद्र जडेजा ने दो और भुवनेश्वर कुमार  ने 1 विकेट झटका है . भारतीय टीम अगर  ये मुकाबला जीत लेती है, तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वो नंबर एक पायदान पर पहुंच जाएगी.

लक्ष्य का पीछा करने में लड़खड़ाई न्यूजीलैंड टीम

  • भारत के 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए  न्यूजीलैंड की टीम बुरी तरह लडखडा गई है
  • भारतीय स्पिनर्स की फ़िरकी के आगे न्यूजीलैंड की टीम घुटने टेकती दिख रही है
  • खेल के चौथे दिन भारत को पहली सफलता आर अश्विन ने मार्टिन गप्टिल के रूप में दिलाई.
  • दूसरा विकेट के लिए रवींद्र जडेजा ने हेनरी निकोल्स को मात्र (24) रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया.
  • लाथम-निकोल्स के बीच 49 रन की साझेदारी हुई.
  • इसके बाद आर अश्विन ने रॉस टेलर (4) को आउट कर तीसरा झटका दिया.
  • भारतीय टीम को सबसे बड़ी सफलता आर अश्विन ने  टॉम लाथम (74) के रूप में दिलाई को आउट किया.
  • भारतीय गेंद बाजों ने रॉस टेलर(4),मिशेल शात्नेर (9) बीजे वाटलिंग(1)और जीतन पटेल मात्र (2) रन पर चलता कर दिया

अन्य ख़बरों में

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें