भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है. बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय से कहा है कि वो पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहती है.

बीसीसीआई ने सरकार से मांगी इजाज़त-

  • बीसीसीआई ने भारत सरकार से पाकिस्तान के साथ दुबई में खेलने के लिए अनुमति मांगी है.
  • अगर बीसीसीआई को यह अनुमति मिल जाती है तो इस साल ही भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिल सकता है.
  • बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ 2014 में एमओयू साइन किया था.
  • इसके अंतर्गत 2015 से 2023 के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान के बीच छह द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज होनी हैं.
  • लेकिन भारत और पाकिस्तान के ख़राब रिश्तों के कारण अभी तक एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.
  • बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से कोई सीरीज नहीं खेली गई है.
  • इस दौरान पाकिस्तान भारत दौरे पर थी.
  • हालाँकि दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमने-सामने आ चुकीं हैं.
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कई बार बीसीसीआई से द्विपक्षीय टूर्नामेंट खेलनी की बात करता रहा है.
  • लेकिन दोनों देशों के बीच ख़राब रिश्तों के कारण मैच नहीं खेले जा सकें हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, जल्दी ही आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

यह भी पढ़ें: अब विराट कोहली नहीं मानते ऑस्ट्रेलिया को दोस्त!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें