भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आज दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने महज 189 रन बनाये थे.

आस्ट्रेलिया का स्कोर:

  • 220 रनों के स्कोर पर कंगारूओं को लगा मार्श(66) के रूप में झटका.
  • शान मार्श ने अपना छठा अर्धशतक पूरा किया और नाबाद क्रीज पर जमे हुए हुए हैं.
  • टी ब्रेक के पहले आखिरी बॉल पर इशांत शर्मा ने मिशेल मार्श को चलता कर दिया।
  • 160 रनों के स्कोर पर हैंड्सकम्ब(16) का विकेट जडेजा ने झटककर चौथी सफलता दिलाई.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं।
  • रेनशॉ के रूप में कंगारू टीम को तीसरा झटका।
  • जडेजा की गेंद पर रेनशॉ स्टंप्ड हुए, उन्होंने 60 रन बनाये।
  • आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अबतक 2 विकेट के नुकसान पर 120 जो़ड़ लिए हैं।
  • आस्ट्रलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ 51* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
  • उनके साथ शॉन मॉर्श रन बनाने में सोझेदारी कर रहे हैं।
  • शॉन मॉर्श 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

मैट रेनशॉ ने जड़ा अर्धशतक:

  • आस्ट्रलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ का दूसरे टेस्ट मैच में शानदार पारी खेल रहे हैं।
  • वह अर्धशतक लगाने के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।

टीम इंडिया ने झटके 2 विकेट:

  • टीम इंडिया को पहली सफलता आर.अश्विन ने दिलाई।
  • अश्विन ने डेविड वॉर्नर 33 रन पर विकेट झटककर पवेलियन भेज दिया।
  • वहीं रवींद्र जडेजा ने आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को सस्ते में आउट कर मैदान से बाहर किया।
  • स्टीव स्मिथ 8 रन बनाकर रिद्धिमान साहा द्वारा लपके गए।

स्पिन के आगे ढेर होती टीम इंडिया:

  • कल बैंगलुरू टेस्ट मैच मे भारतीय टीम को जल्द समेटने में सबसे बड़ा हाथ आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लयॉन का रहा।
  • वह एक-एक कर लगातार 8 विकेट झटककर टीम इंडिया को पवेलियन लौटा दिये।
  • लियॉन का यह प्रदर्शन किसी भी विदेशी गेंदबाज का भारत में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ  है।
  • पुणे टेस्‍ट में भारतीय बल्‍लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी के आगे ही हथियार डाले थे।
  • उस मैच में स्‍टीव ओकीफी ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 12 विकेट झटके थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें