भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आज दूसरा टेस्ट मैच बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ब्रेक के बाद शुरु हुए मैच में टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका। कप्तान विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गये। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रेक के पहले 2 विकेट गंवाकर 72 रन बनाए थे। टीम इंडिया तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन पर खेल रही है।
ब्रेक से पहले टीम इंडिया का गिरा दो विकेट:
- लंच ब्रेक से पहले टीम इंडिया ने गंवाया दो विकेट।
- दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया नें अपना पहला विकेट अभिनव मुकुंद के रूप में गवांया।
- अभिनव मुकुंद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये।
- आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अभिनव मुकंद को एलबीडब्लू कर भारत को मैच में पहला झटका दिया।
- भारत का दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा।
- चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर आउट हो गये।
- नाथन लेयोन ने पुजारा को चलता कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया।
- टीम इंडिया ने लंच ब्रेक से पहले दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाया था।
- लोकेश राहुल अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद है।
टीम इंडिया में हुए दो नये बदलाव:
- टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से दो बदलाव किए गए हैं।
- पहला मुरली विजय कंधे की चोट के कारण ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद को मौका मिला है।
- दूसरा जयंत यादव की जगह करुण नायर की टीम में वापसी हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Abhinav Mukund out
#After the break
#Bangalore
#Cheteshwar Pujara out
#Chinnaswamy Stadium
#India
#India Australia Test series
#India's second wicket
#KL Rahul on crease
#loss of two wickets of 72 runs
#second test match
#Team India captain Virat Kohl
#the match started
#virat kohli out
#अभिनव मुकुंद आउट
#के एल राहुल क्रीज पर
#चिन्नास्वामी स्टेडियम
#चेतेश्वर पुजारा आउट
#टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
#दूसरा टेस्ट मैच
#दो विकेट के नुकसान पर 72 रन
#बेंगलूरू
#ब्रेक के बाद मैच शुरु
#भारत
#भारत आस्ट्रलिया टेस्ट मैच सीरीज
#भारत का 2 विकेट गिरा
#विराट कोहली आउट