भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही क्रिकेट की बेहतरीन टीम है। दोनों टीमों के बीच जल्द ही चार टेस्ट मैचों का मुकाबला होना है। यह मुकाबला केवल सीरीज जीतने का नहीं है बल्कि रैंकिंग में अपने स्थान और टीम को अपने संपूर्ण प्रदर्शन को मजबूत करने का है।
नंबर वन की जंग-
- टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन पर है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।
- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।
- दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ रैंकिंग में पहले स्थान पर विराजमान है।
- दोनों टीमें ही इस समय शानदार फार्म में है।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया-
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 90 टेस्ट मैच खेले गए है।
- इसमें से भारत को केवल 24 मैचों में जीत मिली है।
- जबकि भारत को 40 में हार मिली, 25 ड्रॉ रहा और एक टाई हुआ।
- भारत का घर में रिकॉर्ड काफी अच्छा है।
- भारत में हुए दोनों टीमों के बीच कुल 45 टेस्ट मैच हुए है।
- इनमें भारत ने 19 जीते है जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल देखने के शौक़ीन है आप, तो जाने आगामी सीजन की कुछ दिलचस्प बातें!
यह भी पढ़ें: इशांक जग्गी बने आईपीएल नीलामी सूची के नवीनतम प्रवेशी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ind vs aus test match
#india vs australia
#india vs australia test match
#indiavsaustralia test match
#indvsaus 2017
#indvsaus test match
#indvsaus test series
#indvsaus test series 2017
#test match
#test ranking 2017
#ऑस्ट्रेलिया
#भारत
#भारत vs ऑस्ट्रेलिया
#भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच
#भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़