टेस्ट की नंबर वन टीम भारत को टेस्ट की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली. पुणे में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से मात दी. विराट टीम को लगातार 19 मैचों में अजेय रही टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
भारत को मिली शर्मनाक हार-
- भारत पिछले 19 मैचों में अजेय रहा है.
- इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से मात चुकी थी.
- ऐसे में टीम इंडिया के इरादे बुलंद थे.
- सबको यही लगा था की भारत यह सीरीज 4-0 या 3-1 से जीतेगा.
- पर अब ऑस्ट्रेलियाई कंगारुओं की ज़बरदस्त फॉर्म देखकर सबको अपनी राय बदलनी पड़ सकती है.
- दूसरे दिन मैच देखकर यह अनुमान लगा लिया गया था कि यह मैच पांचवें दिन से पहले समाप्त हो सकता है.
- लेकिन मैच का परिणाम तीसरे दिन टी टाइम के कुछ देर बाद ही आयेगा इसका अंदाज़ा शायद किसी को नही था.
कोहली की कप्तानी में टीम की बड़ी हार-
- होम सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में भारत की यह पहली हार है.
- कप्तानी करते हुए विराट की यह सबसे बड़ी हार है.
- ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के सामने विराट का कमाल भी नहीं चल पाया.
- पहली पारी में कप्तान विराट शून्य तो दूसरी पारी मात्र 13 रन ही बना पाए.
- इंडिया टीम ने पहली पारी में 107 रन बनाये थे.
- दूसरी पारी में भी टीम इंडिया 105 रनों में ही ढेर हो गई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#1st Test
#1st test match
#2017 india vs australia
#2017 indiavsaustralia
#Australia
#Australia tour of India 2017
#Australia VS India 1st Test
#Bharat
#ind vs aus
#ind vs aus test match 2017
#India
#india lost
#india vs australia
#india vs australia 1st test match
#india vs australia 1st test match india lost
#India vs Australia 2017
#IndiavsAustralia 2017
#indvsaus
#indvsaus 2017
#indvsaus 2017 test series
#Steve O'Keefe
#virat team victory series stopped
#ऑस्ट्रेलिया
#भारत और ऑस्ट्रेलिया 2017