[nextpage title=”IndvsEng T20 Top five run-scorer” ]

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गए टी-20 सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था और एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से मात दी थी। आइए हम बताते हैं आपको भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में कौन रहा सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज।

भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज में टॉप फाइव रन स्कोरर-

[/nextpage]

[nextpage title=”IndvsEng T20 Top five run-scorer” ]

एमएस धोनी-

dhoni

  • महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में पांचवें स्थान पर है।
  • धोनी ने इस सीरीज में 97 रन बनाए।
  • इस टी-20 सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर 56 रहा।

[/nextpage]

[nextpage title=”IndvsEng T20 Top five run-scorer” ]

केएल राहुल-

rahul

  • कन्नूर लोकेश राहुल इस सीरीज में चौथा सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • केएल राहुल ने इस सीरीज में 101 रन बनाए है।
  • उनका सर्वाधिक 71 रहा।

[/nextpage]

[nextpage title=”IndvsEng T20 Top five run-scorer” ]

सुरेश रैना-

raina

  • इस सीरीज में सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी है।
  • सुरेश रैना ने इस सीरीज में 104 रन बनाए।
  • रैना का सर्वाधिक स्कोर 63 रहा।

[/nextpage]

[nextpage title=”IndvsEng T20 Top five run-scorer” ]

इयोन मोर्गन-

Eoin-Morgan

  • भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने दूसरा सर्वाधिक 108 रन बनाए।
  • इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन का इस सीरीज का सर्वाधिक स्कोर 108 रहा।

[/nextpage]

[nextpage title=”IndvsEng T20 Top five run-scorer” ]

जो रूट-

root

  • इंग्लैंड के बल्लेबाज जोसफ एडवर्ड ‘जो’ रूट भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
  • रूट ने इस सीरीज में कुल 126 रन बनाए।
  • इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 46 रन है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें