विशाखापटनम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों के श्रृंखला का दूसरा मैच आज से शुरू हो गया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में कंधे की चोट से उबरकर जेम्स एंडरसन ने शानदार वापसी की है. पहले दिन में दोनों ही टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें कि पहला टेस्ट मैच भारत ने बड़ी मुश्किल से ड्रा कराया था.

शुरुआत में ही गिरे थे 2 विकेट-

  • इस मैच में गौतम गंभीर की जगह के.एल. राहुल को दी गई थी, लेकिन राहुल बिना खता खोले ही चलते बने.
  • जयंत यादव का यह पहला टेस्ट मैच था.
  • लेकिन जल्दी ही वो भी मात्र 20 रन बना कर वापस पवेलियन लौट गए.
  • शुरुआती ओवेरों में दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला.
  • यह मैच चेतेश्वर पुजारा के लिए ख़ास था क्योँकि इस मैच के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे किये और अपना 10वां शतक पूरा किया.
  • चेतेश्वर पुजारा 3000 रन पूरे करने वाले 5वें सबसे तेज़ खिलाड़ी बने.
  • आशानुरूप, कोहली बढ़िया खेले और 151 रन बना कर नाबाद रहे.
  • अजिंक्य रहाणे भी 23 रन बना कर आउट हो गए.

जेम्स एंडरसन ने की ज़बरदस्त वापसी-

  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कंधे की चोट से उबरकर मैदान में शानदार वापसी की.
  • इंग्‍लैंड टीम के स्‍ट्राइक बॉलर ने पहले दिन के खेल में 16 ओवर में से 3 मेडेन ओवर डाले.
  • उन्होंने 44 रन देकर भारत के 3 विकेट भी चटकाए.
  • एंडरसन ने मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे को आउट किया.
  • अच्छी फॉर्म में खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को भी एंडरसन ने ही पवेलियन लौटाया.
  • मैच में इंग्लैंड के स्पिनर्स कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें