Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

IndvsSA: बारिश ने नहीं शुरू होने दिया तीसरे दिन का खेल

india vs south africa

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ है. टीम इंडिया 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका टूर की शुरुआत कर रही है.  टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से केपटाउन में खेला जा रहा है. टेस्ट की नंबर वन टीम भारत के सामने सबसे बड़ा चैलेंज खुद को बेस्ट टीम साबित करना होगा. भारतीय टीम ने अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहीं, मौजूदा साउथ अफ्रीका टीम भी वर्ल्ड में नंबर 2 रैंकिंग पर है. इस बीच टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अफ्रीका की पूरी टीम 286 रनों के स्कोर पर आउट हो गई थी लेकिन जवाब में भारतीय बल्लेबाजी क्रम भी लड़खड़ाता दिखाई दिया. भारत की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई थी.

तीसरे दिन बारिश ने डाला खेल में खलल:

तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित हुआ है. दूसरे दिन की समाप्ति पर अफ्रीका ने 65 रन बनाये थे जबकि दो विकेट गंवाए थे. दोनों विकेट हार्दिक पंड्या ने झटके थे. अफ्रीका के पास 142 रनों की बढ़त है. अफ्रीका बड़े स्कोर के साथ भारत पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा जबकि भारतीय टीम की कोशिश बढ़त को सीमित करने की होगी ताकि अंतिम पारी में हार का खतरा न बढ़े. फ़िलहाल बारिश के कारण लंच घोषित कर दिया गया है. लगभग दो घंटे का खेल बारिश के कारण धुल गया. केप टाउन में आज खेल का तीसरा दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा है और अभी भी खेल शुरू नहीं हो सका है.

हार्दिक ने झटके दो विकेट:

हार्दिक पटेल और भुवनेश्वर कुमार के बीच साझेदारी की बदौलत भारत 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा. हार्दिक पटेल ने 93 रनों की धुंवाधार पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन बल्ले के बाद गेंद से भी हार्दिक ने भारत की वापसी कराई. शादी के बाद वापसी कर रहे कोहली मोर्केल का शिकार बने. इसके पहले मुरली विजय को फिलेंडर ने परेशान किया और अंत में विकेट हासिल करने में सफलता मिली. जबकि स्टेन को हुक करने के चक्कर में शिखर धवन आउट हो गए. स्टेन लम्बे समय बाद टीम में वापस आये हैं और वापसी में पहला विकेट शिखर धवन का मिला था.

Related posts

गर्म दूध में शहद मिलाकर पीने के अनोखे फायदे !

Manisha Verma
8 years ago

बूझो तो जाने: क्या ये मर्डर है या आत्महत्या, तस्वीर में छिपा सबूत

Praveen Singh
7 years ago

Your RUN can make many WALK!

ktchaturvedi11
7 years ago
Exit mobile version