भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच कल एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट मैचों की सीरीज और एकदिवसीय मैचों की सीरीज जीती है। अब अगर टीम इंडिया यह सीरीज भी जीत लेता है तो कप्तान विराट के नाम एक शानदार रिकॉर्ड बन जाएगा।

सीरीज जीते तो बन जाएगा ये विराट रिकॉर्ड-

  • कप्तान विराट कोहली टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी।
  • इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़ दी।
  • धोनी के इस फैसले के बाद विराट कोहली को वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट को कप्तान चुना गया।
  • भारत ने वनडे सीरीज को भी 2-1 से जीत हासिल की.
  • टी-20 मैचों की सीरीज में भारत और इंग्लैंड 1-1 से बराबरी पर है।
  • अगर भारत बेंगलुरू में इंग्लैंड को मात दे देता है तो विराट एक ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे जिसने कप्तानी करते हुए लगातार अपनी पहले वनडे और टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की।
  • मालूम हो कि कप्तान के तौैर पर विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज में भी जीत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: आईएसएसएफ विश्व कप 2017 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान मांगे माफी तभी खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज: हॉकी इंडिया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें