भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापटनम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में भारत का स्कोर 455 रन,  इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाये थे. भारत अपनी दूसरी पारी खेलकर 204 रनों से लीड किया था. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में इनके बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाज़ो के सामने एक ना चली और इंग्लैंड 158 रन में ही आल-आउट हो गई. इस तरह मैच ने भारतीय टीम की जीत हुई.

246 रनों से जीता भारत-

  • चौथे दिन के खेल में  इंग्लैंड को जीतने के लिए 318 रनों की ज़रूरत थी.
  • उस समय इंग्लैंड के 2 विकेट ही गिरे थे.
  • लेकिन पांचवे दिन का खेल भारत के नाम रहा.
  • भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक ना सके.
  • मोहम्मद शमी और जयंत यादव ने 2 और 3 विकेट लिए.
  • अश्विन और जड़ेजा ने भी पांचवे दिन 2 और 1 विकेट अपने नाम किये.
  • यह भारत की इंग्लैंड पर दूसरी सबसे बड़ी रनों के अंतर से जीत है.
  • इससे पहले लीड्स में 1986 में भारत ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था.
  • इस जीत के साथ ही भारत ने 5 टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.
  • इससे पहले भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था.
  • विराट कोहली को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें