रियो ओलंंपिक में भारतीय बॉक्सिंग टीम के प्रबंधन ने ऐसी गलती कर दी है जिसकी वजह अब भारतीय बॉक्‍सरों को ओलंपिक में भाग लेने से रोके दिये जाने की आंशका जताई जा रही है।  इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भारतीय बॉक्सरों की जर्सी पर देश का नाम ‘इंडिया’ नहीं लिखा होने के कारण उन्हें प्रतियोगिता के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

रियो ओलंपिक में भारतीय बाॅॅक्‍सरों  को मिली चेतावनी

  • भारतीय बाक्‍ॅॅसरों को AIBA  ने चेेतावनी दी है कि उन्‍हें अपने मुकाबलो में अपने देश के नाम वाली जर्सी पहननी आवश्‍यक है।
  • अगर भारतीय बॉक्‍सर अपने देश के नाम की जर्सी नही पहनेंगे तो उन्‍हे मुकाबलों में भाग लेने की अनुमित नही दी जायेगी।
  • बॉक्सर की जर्सी के पीछे की ओर उसके देश का नाम होना अनिवार्य है।
  • रियो में मौजूद भारतीय अधिकारी नई जर्सियों का इंतजाम करके इस मामले को हल करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
  •  गौरतलब है कि इंटरनेशनल एसोसिएशन ने भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन पर जून 2015 से प्रतिबंध लगाया हुआ है।
  • टीम को अस्थायी तौर पर रियो में भाग लेने की अनुमति दी गई है।
  • फिलहाल भारतीय बॉक्सिंग का प्रबंधन एड-हॉक संस्था के पास है।
  • आपको बताते चले कि भारत के तीन बॉक्‍सरो केे ऊपर डिस्‍कवालिफाई होने का खतरा मंडरा रहा है।
  • भारतीय मुक्‍केबाज मनोज कुमार प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना चुकें हैंं।
  • मनोज कुमार के अलावा मेडल की ओर बढ़ रहे बॉक्‍सर विकास कृष्‍णन, मनोज कुमार, शिवा थापा के ऊपर भी ओंंलपिक से बाहर होने का खतरा मडंरा रहा है।

Rio Olympics : हॉकी में भारतीय टीम ने अर्जेटीना को 2-1 से हराया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें