Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

अंबानी नहीं इस भारतीय ने बनवाया महलों जैसा मकान

indian couple luxurious house

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका एक बड़ा घर लेने का सपना होता है, लेकिन भारत के एक कपल (indian couple) ने अपने इस महल जैसे घर से पूरी दुनिया के लोगों को चौंका कर रख दिया है. बता दें कि इस भारतीय कपल ने अमेरिका के फ्लोरिडा में ऐसा महल जैसा घर लिया है. जो अंबानी जैसे अमीर शख्स के पास भी नहीं होगा. इस घर की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ऐसा महल जैसा घर किस भरतीय कपल का हो सकता है.

17 एकड़ में बना ये महल (indian couple):

indian couple 1
indian couple 1

आपको बता दें कि अमेरिका में जाकर बसने वाले भारतवंशी डॉ. किरण पटेल और उनकी वाइफ डॉ. पल्लवी ने अपने इस महल जैसे घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद से हर कोई इनके बारे में जाने को उत्सुक हो रहा था. दानदाता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले इस कपल को फ्लोरिडा ट्रेन्ड मैगजीन ने फ्लोरोडियन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है.

indian couple 2

दिया 13012 करोड़ रुपए का दान:

अभी हाल में ही में इन्होंने हेल्थकेयर के लिए 13012 करोड़ रुपए का दान दे कर सभी को चौंका कर रख दिया था. वहीँ अमेरिका के फ्लोरिडा में इस कपल के आलीशान महल जैसे घर की जितनी तारीफ करें उतनी कम है. करीब 17 एकड़ में फैला महलों जैसा आलीशान घर को देखकर हर कोई दांग ही रह जाता है.

indian couple 6

इनके घर की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से देखी और लगातार शेयर की जा रही हैं. बता न्दें कि फ्रीडम हेल्थ के मालिक और अरबपति पटेल कपल को फ्लोरिडा में ‘द पावर कपल’ के नाम से जाना जाता है. इन्होने एजुकेशन से लेकर कई क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है और इसी वजह से ये कपल आये दिन सुर्खियों में बना रहता है.

मिनी थिएटर से लेकर सब घर में ही:

indian couple 5

बता दें कि फ्लोरिडा के कैरोलवुड इलाके में व्हाइट ट्राउट लेक के पास इस कपल का 17 एकड़ जमीन पर एक आलीशान पैलेस जैसा बंगला सभी को आकर्षित करता है. इनके मेन बिल्डिंग में 8400 फीट के दो बड़े विंग्स हैं. जिसमे पटेल कपल और उनका बेटा अपनी फैमिली के साथ रहता है. इस घर मंदिर के आलावा  मिनी थिएटर से लेकर  तीन गेस्ट हाउस और 12 कारों का गैरेज बना हुआ है.

ये भी पढ़ें, क्या सच में ऐश्वर्या हैं इनकी मम्मी, युवक के दावे से मचा हडकंप

Related posts

वैलेंटाइन के मौके पर अपने पार्टनर को गुलाब की जगह दें ये गिफ्ट!

Nikki Jaiswal
8 years ago

अखिलेश यादव ने किया कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने का आधिकारिक ऐलान

Shashank
7 years ago

मोहसिन रज़ा औचक निरीक्षण करने पहुंचे सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के दफ्तर

Desk
7 years ago
Exit mobile version