इंग्लैंड के साथ टी-20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेलने के लिए भारतीय टीम कानपुर में है. कानपुर के होटल लैंडमार्क में इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फ़हराया. कप्तान कोहली के साथ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ल भी मौजूद रहे.

होटल 10वें फ्लोर पर हुआ झंडारोहण-

  • 26 जनवरी 2017 को भारत ने अपना 68वां गणतंत्र दिवस मनाया.
  • गणतंत्र दिवस के मौके पर कानपुर के लैंडमार्क में झंडा फहराया गया.
  • होटल के 10वें फ्लोर पर झंडा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
  • विराट ने मोहम्मद शमी और राजीव शुक्ल के साथ झंडा फहराया.
  • इसके बाद राष्ट्रगान भी हुआ.
  • कार्यक्रम के बाद कोहली सहित सभी लोगों ने भारत माता का जयकार भी किया.
  • बता दें कि इंग्लैंड-भारत के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें कानपुर में है.
  • कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा.
  • भारत ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया था.
  • इसके बाद भारत ने इंग्लैंड टीम को 2-1 से परस्त किया था.

यह भी पढ़ें: टॉस जीतने वाली टीम को पहले करनी चाहिए बल्लेबाजी: पिच क्यूरेटर

यह भी पढ़ें: इन आठ खिलाड़ियों को किया जाएगा पद्मश्री से सम्मानित

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें