इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज़ में हराने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम एकदिवसीय और टी-20 मैच सीरीज में मात देने की तैयारी में जुट गई है. बता दें कि टीम इंडिया को पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में पसीना बहते हुए देखा गया. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच 15 जनवरी को पुणे में ही खेलना है.
टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस-
- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच रविवार को खेला जायेगा.
- यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा.
- सबसे खास बात यह होगी कि कोहली इस मैच से अपनी सीमित ओवरों की कप्तानी की पारी की शुरुआत करेंगे.
- इस मैच के बाद 19 और 22 जनवरी को भी वनडे मैच खेला जाएगा.
- 19 जनवरी को होने वाला मैच ओडिशा के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा.
- 22 जनवरी को होने वाला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
- 15 जनवरी को होने वाले मैच के लिया आज टीम में प्रैक्टिस की.
- इस मैच में युवराज सिंह भी खेलेंगे.
- कप्तानी से संन्यास लेने के बाद धोनी पहली बार मैदान पर उतरेंगे.
- इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज भी होनी है.
यह भी पढ़ें: डॉग संग मस्ती करते नज़र आए कप्तान विराट कोहली
यह भी पढ़ें: आज भी टीम के दिशा-निर्देशक हैं धोनी: कुंबले
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anil kumble
#Barabati Stadium
#captaincy to Kohli
#coach anil kumble
#cricket
#Cricket Player
#cricket stadium
#cricket team
#Cricketer
#cricketer kohli
#Eden Gardens
#India
#Indian Cricket Team
#kohli
#Maharashtra Cricket Association Stadium
#Mahendra Singh Dhoni
#Odisha
#Pune
#pune cricket stadium
#Virat Kohli
#Yuvraj Singh
#अनिल कुंबले
#ईडन गार्डन
#ओडिशा
#कप्तान विराट कोहली
#कप्तानी
#कोलकाता
#टी-20 मैच
#टी-20 मैच की सीरीज
#टी-20 सीरीज़
#बाराबती स्टेडियम
#महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन
#महेंद्र सिंह धोनी
#युवराज सिंह
#विराट कोहली