ग्लोबल पोज़ीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) अब पूर्णत: देसी (Indian GPS) होने जा रहा है… आप यह मत सोचिएगा कि विदेशी जीपीएस देसी होगा। आपको बता दें कि भारत स्वदेशी जीपीएस का ईजाद कर रहा है। जो अगले साल तक बाजार में आ जाएगा। पहले स्वदेशी GPS को पीएम मोदी ने नाम दिया है। यह 2018 तक बाजार में आ जाएगा।

पीएम मोदी ने NavIC दिया नाम :

  • देसी जीपीएस NavIC का मतलब ‘नाविक’ व नेविगेटर है।
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IRNSS-1G के लॉन्चिंग के बाद इसे यह नाम दिया था।
  • बता दें कि यह जीपीएस देश के किसी भी हिस्से में किसी भी लोकेशन का सही डेटा यूजर तक पहुंचा सकेगा।

2018 तक बाजार में आएगा Indian GPS :

  • अगले साल भारतीय बाजार में देसी जीपीएस आ जाएगा।
  • अहमदाबाद स्थित स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर के डायरेक्टर ने दी जानकारी।
  • कहा कि NavIC नाम से भारतीय रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम शुरु किया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि इस पर परीक्षण चल रहा है, बाजार में अगले साल से यह लोगों को रास्ता दिखाने लगेगा।
  • कहा कि अभी तक कोई रास्ता भूल जाता है तो वह गूगल मैप्स के जरिए रास्ता खोजता है, ऐसे में अब अगले साल अब देसी जीपीएस आपकी मदद करेगा।

अमेरिकी जीपीएस से ज्यादा सटीक होगा भारतीय जीपीएस :

  • स्पेस ऐपलीकेशन सेंटर (एसएसी) के डायरेक्टर ने कहा यह अमेरिकन जीपीएस 24 सैटेलाइट से लैस है।
  • उन्होंने कहा कि इसकी पहुंच लगभग पूरी दुनिया तक है।
  • कहा कि हमारा NavIC 7 सैटेलाइट वाला होगा और वह सिर्फ भारत को कवर करेगा।
  • कहा जा रहा है कि भले ही यह जीपीएस सिस्टम कम पहुंच वाला है मगर अमेरिकी जीपीएस से कहीं ज्यादा सटीक होगा।
  • खास बात ये है कि यह 5 मीटर की एक्यूरेसी के साथ ही यह सही स्थिति बताने में सक्षम होगा।
यह भी पढ़ें…

मानव को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है ISRO!

WHO ने की अहमदाबाद में ‘जीका’ की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री ने किया इंकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें