[nextpage title=”news” ]

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने कारनामों की वजह से सभी आश्चर्यचकित कर देते हैं. भले ही आपको ऐसे लोग आम नजर आते होंगे लेकिन जब ये अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने रखते हैं, तो लोगों के होश उड़ जाते हैं. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही एक खबर लेकर आये हैं. बता दें कि भारत के एक छोटे से गाँव में रहने वाले इस स्नेक मैन (indian snake man) के बारे में आप नहीं जानते होंगे. इनके कारनामे आपके होश उड़ा कर रख देंगे…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ये हैं भारत के स्नेक मैन (indian snake man):

  • बता दें कि वावा सुरेश दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों की आबादी वाले इलाकों में रेस्क्यू करते हैं.
  • जी हाँ इनकी चर्चा सिर्फ गाँव तक ही सीमित नहीं है.

3

  • सोशल मीडिया के जरिये ये पूरी दुनिया भर में फेमस हैं.
  • बता दें कि जहरीले से जहरीले कोबरा को भी पकड़ लेना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.

1

  • आपको जानकर हैरानी होगी की इन्होने अब 113 किंग कोबरा का रेस्क्यू किया है.
  • इनमे से हर सांप दुनिया के सबसे खतरनाक साँपों में शामिल है.
  • बता दें कि 42 साल के सुरेश इस काम को अपना एक मिशन मानते हुए करते हैं.
  • अगले पेज पर जाने इनके बारे में ख़ास बातें…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

कई बार काटा है साँपों ने:

  • ये तो आपको पता ही होगा कि किंग कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में शामिल किया गया है.
  • इसको सामने देखकर इंसान ही नही, बल्कि बड़े बड़े से बड़े खतरनाक जानवरों की भी हवा निकल जाती है.

2

  • लेकिन केरल के रहने वाले ‘स्नेक मैन’ वावा सुरेश ने कई जहरीले सांपों को पकड़ा है.
  • बता दें कि सांप पकड़ते वक्त इस दौरान कई जहरीले सांपों ने उन्हें काटा भी है.
  • लेकिन उन पर इन सांपों के जहर का कोई खास असर नहीं हुआ है.
  • वहीँ सांप पकड़ने के लिए इन्होने अपनी सरकारी नौकरी (indian snake man) भी छोड़ दी है.

ये भी पढ़ें, लड़की की तस्वीर में छिपा ये ‘सच’ जानकर आपके होश उड़ जायेंगे!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें