इंडियन वेल्स हार्डकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो चुकी है।
टूर्नामेंट में खत्म हुआ सानिया-बारबरा का सफर-
- इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मार्टिना हिंगिस ने सानिया मिर्जा को मात दी।
- इसके साथ ही सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार बारबरा का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है।
- टूर्नामेंट में सानिया-बारबरा की जोड़ी को स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ताइवान की चान युंग जान की जोड़ी से मात खानी पड़ी।
- मार्टिना हिंगिस और चान युंग जान की जोड़ी ने टूर्नामेंट में 6-4, 6-4 से सानिया-बारबरा को हराया।
- इस हार के साथ ही इस टूर्नामेंट से भारत की चुनौती खत्म हो चुकी है।
- सानिया-बारबरा की जोड़ी ने पोलैंड की एलिसिया रोसोल्सका और इटली की सारा इरानी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था।
- पोलैंड की एलिसिया रोसोल्सका और इटली की सारा इरानी को सानिया-बारबरा की जोड़ी ने 6-2, 6-3 से हारया था।
यह भी पढ़ें: साइना-सिंधु हुई ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर, भारतीय चुनौती हुई समाप्त
यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया ने नियुक्त किये 4 वैज्ञानिक सलाहकार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Barbara Strycova
#Barbora Strycova
#Indian Wells
#Indian Wells 2017
#Indian Wells Open
#Indian Wells Tennis Tournament
#indian wells tournament
#Martina Hingies
#Martina Hingies defeated sania mirza
#Martina Hingis
#Quarter Final
#Quarterfinals
#Sania Mirza
#sania mirza news
#sports
#Tennis
#yung-jan chan
#इंडियन वेल्स ओपन टेनिस
#इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट
#सानिया मिर्ज़ा