भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज को उम्मीद है कि इस विश्व कप में टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई उससे भारत में महिला क्रिकेट की स्थिति बेहतर होगी और खिलाड़ियों को वाजिब तवज्जो मिलेगी।

मिताली को टीम पर गर्व-

  • इंग्लैंड ने भारत को रविवार को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में नौ रनों से हरा दिया।
  • इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था।
  • जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी।
  • इस तरह उसके हाथ से पहली बार विश्व विजेता बनने दूसरा मौका चला गया।
  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नताली स्काइवर के 51 रन और सारा टेलर के 45 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 228 रन बनाए थे।
  • मैच के बाद मिताली ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है।

प्रशंसकों का किया शुक्रियादा-

  • मिताली ने मैदान पर मौजूद समर्थकों का भी शुक्रिया अदा किया।
  • उन्होंने कहा, ‘मैं यहां महिला क्रिकेट का समर्थन करने आए सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देती हूं।’
  • मिताली ने कहा, “इंग्लैंड के लिए यह आसान नहीं था, लेकिन उन्हें जीत का श्रेय जाता है।’
  • उन्होंने दबाव के पलों में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच पलट दिया।

झूलन की गेंदबाज शानदार-

  • भारत को दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान ने कहा, ‘झूलन शानदार गेंदबाज हैं, उन्होंने इस बात को कई बार साबित किया है।’
  • उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी थोड़ी अनुभवहीन साबित हुई और वह दबाव में बिखर गई।
  • उन्होंने कहा, ‘झूलन का करियर बेमिसाल रहा है, उनका करियर लंबा और प्ररेणादायी रहा है।’
  • मिताली ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हमारे देश में अब महिला क्रिकेट को ओर भी लोगों का ध्यान जाएगा और उन्हें तवज्जो मिलेगी।
  • गौरतलब है कि भारत ने पहली बार 2005 में विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी।
  • उस समय भी मिताली कप्तान थी और झूलन उस टीम का हिस्सा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें