आईसीसी महिला विश्व कप की उप-विजेता भारतीय टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सोमवार को कहा कि भारतीय महिला टीम के अब तक के सफर को देखते हुए यह खेल को आगे ले जाने का बिल्कुल सही समय है।

यह भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी बनीं सर्वाधिक एक दिवसीय विकेट लेने वाली गेंदबाज़!

महिला क्रिकेट में निवेश का सही समय-

  • अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा कि यह महिला क्रिकेट में निवेश करने का सही समय है।
  • उन्होंने कहा कि मैं यहां से महिला क्रिकेट में नया उदय देखती हूं।
  • इस समय महिला क्रिकेट सही राह पर है और यहां से एक नए सफर की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें: ऑल-राउंडर झूलन गोस्वामी ने पूरा किया विकटों का अर्धशतक

विश्व कप फाइनल में किया था शानदार प्रदर्शन-

  • झूलन ने लॉर्ड्स में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे
  • उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड 228 रनों पर सात विकेट पर ही सीमित रह गई थी।
  • लेकिन भारत इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।
  • भारतीय टगें नौ रनों से मैच गंवा बैठी।
  • इंग्लैंड की अन्या श्रूबसोले ने अंत में लगातार अंतराल पर विकेट लेकर भारत के मुंह से जीत छीन ली।
  • छह विकेट चटकाने वाली अन्या प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई।

यह भी पढ़ें: अपनी टीम की खिलाड़ियों पर गर्व : मिताली राज

‘जिस तरह फाइनल हारे, उससे दुखी’-

  • आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम उप-विजेता रही।
  • विश्व कप फाइनल मैच के बारे में झूलन ने कहा कि मैं मैच के बारे में बात नहीं करना चाहती।
  • हमें चारों ओर से सराहाना मिल रही है, यह हमारे लिए अच्छा अहसास है।
  • लेकिन अगर हम फाइनल जीत जाते तो बात अलग होती।
  • हम जिस तरह से फाइनल हारे, उससे हम दुखी हैं।
  • अगली बार हम अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें