[nextpage title=”कलाम” ]

भारत के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज 85वीं जयंती है. आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. कलाम बाल एवं युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत थे. डॉ. कलाम की पूरी जिंदगी शिक्षा को समर्पित थी. उन्होंने सफलता के ऐसे कई मंत्र दिए थे जिन्हें अगर हम अपने जीवन में उतार ले तो शायद सफलता हमारे कदम चूमे. आइये जानते है सफलता के वो मंत्र तो कलाम ने हमें दिए:

[/nextpage]

[nextpage title=”कलाम” ]

kalaam1

  • सपने वे नहीं होते जिन्हें आप सोते हुए देखते हैं.
  • सपने वे होते हैं जो खुली आखों से देखे जाते हैं, और जिनके लिए रातों की नींद कुर्बान की जाती है.

[/nextpage]

[nextpage title=”कलाम” ]

kalaam2

  • पहली बार सफलता मिलने पर निश्चिंत होकर मत बैठिए.
  • अगर आप दूसरी बार असफल हो गए, तो यह कहने वालों की कमी नहीं होगी कि पहली सफलता तो आपको सिर्फ अच्छी किस्मत की वजह से मिली.

[/nextpage]

[nextpage title=”कलाम” ]

kalaam3

  • अगर आप fail हो जाएँ तो कभी भी हार न मानें.
  • क्योंकि A.I.L. का अर्थ होता है “सीखने की आपकी पहली कोशिश”.
  • End भी अंत नहीं होता, क्योंकि E.N.D. का अर्थ होता है “कोशिश कभी बेकार नहीं जाती”.
  • अगर आपको जवाब दिया जाता है No, तो भी कोई बात नहीं क्योंकि N.O. का अर्थ होता है “अगला अवसर”. इसलिए हमेशा positive बने रहिए.

[/nextpage]

[nextpage title=”कलाम” ]

kalaam4

  • ऊंचाई पर चढ़ने के लिए शक्ति की जरूरत होती है.
  • फिर चाहे वह माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ना हो या फिर अपने कैरियर की ऊंचाई पर.

[/nextpage]

[nextpage title=”कलाम” ]

kalaam5

  • एक मनुष्य को कठिनाइयों की जरूरत होती है क्योंकि तभी वह सफलता का आनंद ले सकता है.
  • हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमें कभी मुश्किलों को खुद पर हावी होने का मौका नहीं देना चाहिए.

[/nextpage]

[nextpage title=”कलाम” ]

kalaam6

  • वे लोग जो दिल लगा कर काम नहीं कर सकते.
  • उनकी सफलता भी आधी-अधूरी होती है और वह अपने चारों और कडवाहट फैला देती है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें