Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

फूलपुर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे इंद्रजीत सरोज

समाजवादी पार्टी में 11 मार्च को इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गयीं हैं। कई बड़े नेता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास जाकर टिकट की दावेदारी पेश कर रहे है। साथ ही कुछ अन्य बड़े नाम भी फूलपुर से सपा प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चाओं में है। सपा प्रत्याशी की दौड़ में सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का नाम भी सामने आ रहा है। अब इस मुद्दे पर खुद इंद्रजीत सरोज ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा कर दिया है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सपा नेताओं ने डाला डेरा :

यूपी की फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। इसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के बड़े नेताओं को फूलपुर भेजा है जिससे वे पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर चुनावी रणनीति बना सके। हालाँकि अभी तक समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। सपा में प्रत्याशी को लेकर कई लोगों ने आवेदन भी किया है। इस दौड़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बसपा छोड़ सपा में आये इंद्रजीत सरोज का नाम भी काफी उछल रहा है। अब खुद उन्होंने ही इन बातों पर टिप्पणी करते हुए बड़ा खुलासा कर दिया है।

प्रत्याशी होने से किया इंकार :

फूलपुर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम सिंह यादव ने बताया कि फूलपुर की धरती से ही अब परिवर्तन की शुरुआत हो जायेगी। 2014 और 2017 के चुनावों में भाजपा ने झूठे वादों से सरकार बनाई थी। ये बात अब जनता को समझ में आ गयी है। कार्यक्रम में मौजूद सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि समाजवादी पार्टी ये उपचुनाव जरूर जीतेगी। मगर खुद के सपा प्रत्याशी होने उन्होंने साफ इंकार कर किया। उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा और कांग्रेस ने उपचुनाव में टिकट का ऑफर दिया था मगर उन्हें इन दलों की सच्चाई पता है।

 

ये भी पढ़ें : आजम खां ने की मोहन भागवत के सेना पर दिए बयान पर टिप्पणी

Related posts

नरसिंह के पिता ने बताया उनके बेटे को फंसाने वाले का नाम !

Shashank
8 years ago

वीडियो: मगरमच्छ की तस्वीर खींच रहा था व्यक्ति, आगे जो हुआ एक सबक है!

Shashank
8 years ago

Famous filmaker and director of several films and serials Lekh tondon is no more with us now

rashmi99rawat
7 years ago
Exit mobile version