[nextpage title=”Nothing is impossible” ]

अक्सर किसी दुर्घटना का शिकार होने के बाद व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्थिति अस्थिर हो जाती है, परन्तु विपरीत स्थिति में साहस का परिचय देने वाला ही असली योद्धा कहलाता है। महात्मा गांधी का कहना था कि ‘शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है यह एक अदम्य इच्छा से आती है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता की शारीरिक क्षमता का होना भी जरूरी है, पर उससे कही ज्यादा जरूरी मन की शक्ति और इच्छा का होना है, तो आज हम आपको ऐसी ही एक शख्सियत के बारे में बताने जा रहे है जिनके हौसले के बारे में जानकर आप भी उन्हें सलाम करेगें।

[/nextpage]

[nextpage title=”Nothing is impossible2″ ]

https://www.youtube.com/watch?v=0oV6BySfGds

“जिंदगी की जंग में हार मानकर बैठ जाया नहीं करते, इस जंग में मिलीं ठोकरें हमे चलना सिखाती हैं, जख्मों की टीसें जीत का हौसला बढ़ाती हैं।“ कुछ ऐसी ही सोच रखते हैं उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले यह शख्स। सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह शख्स जो एक दुर्घटना में अपने दोनो हाथ खो चुकें हैं उन्होंने अपनी जिंदगी को खुद्दारी से जीने का फैसला किया।

मालूम हो कि इस शख्स ने बचपन में ही बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थें, पर इनके हौंसलों ने हार नहीं मानी और आज यह अपनी मेहनत के बल पर अपना और अपने परिवार को पेट पाल रहें हैं। सलाम हैं ऐसे अद्मय साहस के धनी इस जाबाज को, जिसने उन लाखों लोगों को जीने का तरीका सिखा दिया, जो हाथों की लकीरों के विश्वास पर जीतें हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें