भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी लगातार दूसरी बार जीतने का मौका है. 2013 में भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था. अब विराट की कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में अपने पड़ोसी को हराकर फाइनल में पहुँचने का सुनहरा मौका है. भारत का मुकाबला आज सेमीफाइनल में बांग्लादेश की टीम के साथ होगा.

कल खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को पाकिस्तान ने हरा दिया. पाकिस्तान ने 211 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

भारत-बांग्लादेश के बीच होगा सेमीफाइनल:

  • भारत का मुकाबला अब बांग्लादेश से होना है.
  • बांग्लादेश ने अबतक इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है.
  • पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश ने अपने प्रदर्शन में बहुत सुधार किया है.
  • बांग्लादेश की टीम कमजोर टीम नहीं रह गई है जो बड़ी टीमों के खिलाफ आत्म-समर्पण कर दे.
  • बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर बाहर कर दिया.
  • वहीँ बांग्लादेश भारत को भी ICC वर्ल्ड कप में भी झटका दे चुकी है.
  • इसके अलावा बारिश के कारण रद्द हुए मैच के एक अंक सहित 3 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई.
  • बांग्लादेश के खिलाड़ियों को जोश के साथ-साथ रणनीति बनाने की जरुरत भी होगी.
  • वहीँ भारत भी बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगा.
  • शाकिब, तमीम इक़बाल और मोहमादुल्लाह के रहते बांग्लादेश की बल्लेबाजी अच्छी है.
  • भारत की तरफ से शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
  • गेंदबाजी के साथ फील्डिंग भारत के लिए इस टूर्नामेंट में परेशानी रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें