ऐप्‍पल आईफोन सीरीज के मोबाइल अपने खास फीचर्स को लेकर युवाओं के बीच बेहद फेमस हैं। जब भी कभी इस सीरीज का कोई माेेबाइल मार्केट में लाॅॅन्‍च होने वाला होता है, मोबाइल के फीचर्स को लेकर चर्चा होने लगती है। अब जब आईफोन एक नये मोबाइल को मार्केट में लाॅॅन्‍च करने वाली है तो लोगो की इस मोबाइल के प्रति उत्‍सुकता का बढ़ना लाजमी हो जाता है।

गौरतलब है कि जब से आईफोन 7 आने की बात हुई है तब से अफवाहों का बाजार भी गर्म है। पहले कहा जा रहा था कि एप्पल के अगले आईफोन के हार्डवेयर में बस थोड़े बहुत बदलाव होंगे। लेकिन अब नई रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 7 मे 3.5MM जैक न देकर लाईटनिंग ईयरपॉड दिया जाएगा।

वहीं आईफोन 7 को 3 नए वेरिएंट में लॉंच किया जाएगा जो है आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो। रिपोर्ट में इनकी किमतों के बारे में भी खुलासा हो चुका है। आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट को करीब 52,900 रुपये, 64 जीबी वेरिएंट को करीब 60,900 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट को करीब 70,900स रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आईफोन प्लस और प्रो की कीमतों में भी बदलाव हुआ है।

बैटरी लाईफ की अगर बात करें तो आईफोन 7 मे आपको 1960 एमएच की बैटरी मिल सकती है, जो आईफोन 6 एस के 1715 एमएच की बैटरी से ज्यादा है। आईफोन यूजर्स को बैटरी के मामलें में निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि बैटरी के मामले में यह कोई बड़ा बदलाव नहीं है।

वहीं आईफोन 7 में इस बार एंटिना बैंड को किनारे में शिफ्ट किया जा सकता है। और फोन में एक स्मार्ट कनेक्टर के साथ एक टच होम फोर्स बटन भी दिया जा सकता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें