• आज के दौर में स्मार्ट फोन आपको हर किसी के हाथों में नजर आ ही जाता है, लेकिन जब बात ऐपल iPhone की हो तो इस समय पूरी दुनिया में इसकी दिवानगी देखी जा सकती है.
  • ऐपल अपने ग्रहकों के लिए हमेशा ही नए संस्करण में iPhone मार्किट में लाता ही रहता है.
  • वहीँ ऐपल के लेटेस्ट संस्करण के फोन iPhone X की बिक्री 3 नवंबर को ही भारत समेत कई देशों में शुरू हुई है.
  • जिसको लेकर अभी हाल में हाल में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.
  • जी हाँ एक तरफ जहाँ हम चीन की वस्तुओं का बहिष्कार कर रहे हैं, वहीँ iPhone X की तस्करी हॉन्गकॉन्ग से इंडिया तेजी से हो रही है
  • आपको बता दें की मुंबई एयरपोर्ट पर एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास iPhone X की 11 यूनिट्स थी.

जाने पूरा मामला:

  • बता दें कि शनिवार रात मुंबई सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने भावेश विरानी नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
  • हॉन्गकॉन्ग से लौट रहे इस शख्स के साथ 1 दिन पहले ही लॉन्च हुए ऐपल आईफोन x की 11 यूनिट्स मौजूद थी और इनके पास सूटकेस से 11 आईफोन x भी मिले हैं.
  • वहीँ पकडे गए इन iPhone X की कीमत करीब 10,50,000 रुपए बताई जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें