इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. बेन स्टोक्स राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टीवन स्मिथ के साथ ड्रेसिंग रूम को साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित है. बेन स्टोक्स को बीते दिन हुई नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है.

बेहद रोमांचित हैं स्टोक्स-

  • बेन स्टोक्स ने कहा, ‘मैं धोनी और स्मिथ के साथ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ.’
  • उन्होंने कहा कि दोनों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बेहतरीन अनुभव होगा.
  • स्टोक्स ने धोनी और स्मिथ दोनों को ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया.
  • स्टोक्स पुणे में खेले को लेकर बेकरार है.
  • उन्होंने कहा, ‘पुणे मेरा पसंदीदा मैदानों में से एक है.’
  • बता दें कि भले ही इंग्लैंड के लिए भारत दौरा अच्छा न रहा हो लेकिन टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली था.
  • बेन स्टोक्स ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भविष्य में इंग्लैंड के और अधिक खिलाड़ी इस लीग में भाग लेंगे.
  • मालूम हो कि आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ही है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 10 में लगी बोलियों से खुला इन खिलाड़ियों की किस्मत का ताला

यह भी पढ़ें: IPL 2017: इन सात खिलाड़ियों की लगी सबसे ऊँची बोली!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें