कांग्रेस पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का मानना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगर चाहे तो आईपीएल में राम धुन बजा सकते है। बता दें कि आईपीएल के 10वें संस्करण के 3 मैच इंदौर में खेला जाना है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चीयरलीडर्स के आईडिया के विरोध में है।
आईपीएल में बजे राम की धुन-
- दरअसल शिवराज सिंह आईपीएल में चीयरलीडर्स के पक्ष में नहीं है।
- ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह तीन मैचों के मनोरंजन कर में छूट देने के पक्ष में नहीं है।
- आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी ने बताया कि मुख्यमंत्री को चीयरलीडर्स से भी ऐतराज है।’
- उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि चीयरलीडर्स को बाहर कर उनकी जगह चौके-छक्के पड़ने पर रामधुन बजावानी चाहिए।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल एक बड़ा मौका है और इससे मनोरंजन कर हटा देना चाहिए।
- मालूम हो कि आईपीएल-10 का आरंभ पांच अप्रैल से हो रहा है।
- भारत में कई शहरों में 5 अप्रैल से 21 मई के बीच आईपीएल की मैच खेले जाएंगे।
- इस संस्करण के तीन मैच इंदौर में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL 10: मुंबई इंडियंस का तैयारी शिविर आज से होगा आरंभ!
यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव के कारण आईपीएल-10 के शिड्यूल में हुआ बदलाव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 IPL
#cheerleader in IPL 10
#congress party
#cricket
#cricket news
#Digvijay Singh
#Digvijaya Singh
#entertainment tax
#Hindi News
#holkar stadium
#Indian Premier League
#IPL
#Ipl 10
#ipl 10 2017
#IPL 10 cheerleader
#ipl 10 cheerleader removes
#IPL 2017
#IPL cheerleader
#Kings XI Punjab
#madhya pradesh
#madhya pradesh chief minister
#shivraj singh chauhan
#T20 Match
#किंग्स इलेवन पंजाब
#मुंबई इंडियंस