Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

IPL 2016 की उलटी गिनती शुरू, नयी टीमें, नया उत्साह!

trophy

भारत में क्रिकेट को दीवानों की हद तक पसंद किया जाता है। इस खेल के प्रति भारतीयों की दीवानगी की वजह से ही IPL जैसा ट्वेंटी- ट्वेंटी टूनामेंट यहां काफी पसंद किया जाता है। भारतीयों की इस दीवानगी को ध्यान में रखते हुए इस टूनामेंट के आयोजको ने IPL 2016 की तैयारियाँ शुरू कर दी है। 9 अप्रैल से 29 मई तक खेले जाने वाले I P L मैचों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई है। इस बार होने वाले IPL 2016 में 351 खिलाड़ियों की बोली लगी। IPL 2016 में 2 नयी टीमों पुणे की राइजिंग पुणे गेंट्स और राजकोट की गुजरात लायंस को शामिल किया गया। जहाँ एक तरफ पुणे के मालिक आर पी जी संजीव गोयनका हैं, तो वही दूसरी तरफ इंटेक्स मोबाइल ने राजकोट की टीम को ख़रीदा है। ये दोनों टीमे 2016 और 2017 में होने वाली I P L सीरीज खेलेंगी | इस बार होने वाले I P L सीजन में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी रहे शेन वाटसन, जिन्हें रॉयल चैलेजेर बैंगलुरु ने 9,50,00000 में ख़रीदा। राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलने वाले आल राउंडर शेन वाटसन इस बार रॉयल चैलेजेर बैंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। इसके साथ ही दुसरे सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी रहे पवन नेगी, जिन्हें डेल्ही डेएर डेविल्स ने 8,50,00000 में ख़रीदा, पवन नेगी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते थे लेकिन अब वो डेल्ही डेयर डेविल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। वहीँ IPL सीजन 2015 में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को उनके पिछले ख़राब प्रदर्शन के कारण उनकी टीम डेल्ही डेयर डेविल्स ने इस सीजन में नहीं ख़रीदा। उन्हें इस सनराइजेस हैदराबाद ने 7,00,00000 में ख़रीदा है। वही महंगे खिलाड़ियों की सूची में क्रिस्टोफर मोरिस, मोहित शर्मा, आशीष नेहरा, मिचेल मार्श और अश्विन भी शामिल हैं। IPL सीजन 2016 में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। जहाँ पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पुणे राइजिंग सुपर किंग की टीम खेलती हुयी दिखेगी, वही दूसरी तरफ किंग इलेवेन पंजाब की टीम डेविड मिलर की अगुवाई में खेलेगी। IPL में शामिल हुयी राजकोट की गुजरात लायंस टीम की कमान आल राउंडर सरेश रैना के हाथ में होगी। पहली बार धोनी और रैना दोनों आमने और सामने होंगे, अपनी–अपनी टीम को जीताने के लिये। IPL 2016 में प्रतिबन्धित हुयी राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपर किंग की टीमे नहीं खेल रही हैं। जहाँ एक तरफ IPL 2015 की विजेता रही टीम मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा अपने पुराने 19 खिलाड़ियों को अपने पास रखा है, वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर बंगलुरू ने सबसे ज्यादा 14 खिलाड़ियों को इस बार दुबारा मौका नहीं दिया है।
ipl-2016
इस IPL सीजन में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपनी जगह इस सीजन में नहीं बना पाये। वही दूसरी तरफ कुछ नयी प्रतिभाओं को भी मौका मिला है। जिसमे से एक नाम नाथू सिंह का भी है, जो जयपुर के एक गरीब परिवार से आते हैं जिसे मुंबई इंडियंस ने 3,20,00000 में ख़रीदा है। इस बार I P L की नीलामी में शामिल होने वाले नए खिलाड़ियों में हिमांचल प्रदेश के युवओं को भी मौका मिला है। इन खिलाड़ियों में अंकुश बैंस , पारस डोगरा और विक्रमजीत सिंह मलिक शामिल हैं। इस बार की I P L सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। क्या इस बार फिर महेंद्र सिंह धोनी अपनी नयी टीम के साथ वो करिश्मा दिखा पायेंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं या फिर सुरेश रैना की टीम वो कमाल दिखा पायेगी जिसका सबको इंतजार है, क्या 2 बार IPL विजेता रही रोहित शर्मा की मुंबई इंडियनस फिर से बाजी मारेगी या फिर कोई और इस बार IPL का चैंपियन बनेगा ये तो बाद में ही पता चलेगा। हम उम्मीद करते हैं कि इस बार होने वाली I P L सीरीज रोमांच से भरी होगी और क्रिकेट के दीवाने दर्शको को पसन्द आयेगी।

Related posts

वीडियो: 5 सेकंड में पता चलेगा कि एक गलती कितनी भारी पड़ सकती है!

Shashank
7 years ago

प्रधानमंत्री मोदी से जांच को कहेंगे नरसिंह यादव !

Shashank
8 years ago

वीडियो: 1 सेकंड की देरी में चली जाती मासूम की जान

Kumar
8 years ago
Exit mobile version