इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के रोमांचकारी टूर्नामेंट में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच मुकाबला है. दोनों ही टीमें अब तक अपना पहला मैच हार चुकी है. राजस्थान रॉयल 2 साल के प्रतिबंध के बाद इस टूर्नामेंट से मैदान में आई है. दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में जीतना अहम है, इसी लिए यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने होने वाला है.

दोनों ही टीमें हार चुकी अपने पहले मैच:

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच बहद रोमांचक और कड़ा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें जब आमने-सामने होंगी तो दोनों का इरादा सिर्फ और सिर्फ जीत का ही होगा। पिछले मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में दोनों टीमें जीत का खाता खोलने के लिए बेताब होंगी। अगर गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे को जीत हासिल करनी है तो उन्हें अपने सबसे धुरंधर खिलाड़ियों को खिलाना होगा।

-दिल्ली की टीम में आज दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकती है। पहले मैच में मैक्सवेल टीम का हिस्सा नहीं थे और टीम को उनकी काफी कमी खली थी।

-दिल्ली की टीम को पहले मैच में किंग्स इलेवन के खिलाफ बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी थी और गंभीर की अर्धशतकीय पारी भी टीम के कुछ काम नहीं आ सकी थी।

वहीं, राजस्थान के पास महंगे और स्टार खिलाड़ियों की भरमार तो है लेकिन टीम का कोई भी खिलाड़ी पहले मैच में अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा सका था।

पहले मैच में ना तो स्टोक्स का बल्ला चला और ना ही नो गेंदबाजी में कुछ खास कर पाए थे।

वहीं, रहाणे, जयदेव, कुलकर्णी जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी फीका रहा था।

इतना तो तय है कि आज के मैच में उसी टीम को जीत मिलेगी जिसके खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे। दोनों टीमों में मैच जिताऊ खिलाड़ी तो हैं लेकिन उनका मैदान पर प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम के खिलाड़ी आज अपना दमखम दिखाने में कामयाब हो पाते हैं।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

राजस्थान रॉयल्स: डार्सी शॉर्ट, अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन।

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें