आईपीएल के दसवें संस्करण में बीते दिन खिलाड़ियों को बोली लगी। इस नीलामी में देश-विदेश के कई क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली लगी और उन्हें करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया गया। इन सभी के बीच भारत के दो ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी थे जिनकी बोलियाँ लगी तो खिलाड़ियों की किस्मत के ताले भी खुल गए।
ऑटो ड्राईवर के बेटे को आईपीएल में मिले 2.6 करोड़ रुपया-
- आईपीएल की नीलामी में हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को 2.6 करोड़ मिले।
- उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
- आईपीएल में जब सिराज की बोली 2.6 करोड़ पहुंची और सिराज को खुद काफी हैरानी हुई।
- मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो चलाते है।
- सिराज आईपीएल से मिली रकम से अपने माता पिता के लिए हैदराबाद के पॉश इलाके में घर खरीदना चाहतें हैं।
- तेज गेंदबाज सिराज का फर्स्ट क्लास सेशन में प्रदर्शन शानदार रहा है।
- इसके कारण उन्हें भारत ‘ए’ और शेष टीम में भी शामिल किया गया।
चाय की दुकान से 3 करोड़ तक का सफ़र-
- थंगारासू नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा।
- बायें हाथ के तेज गेंदबाज थंगारासू नटराजन की बसे प्राइस 50 लाख थी।
- किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें तीन करोड़ में टीम में शामिल किया।
- थंगारासू नटराजन के क्रिकेट की शुरुआत बेहद संघर्ष पूर्ण रही।
- उन्होंने टेनिस बल से लोकल क्रिकेट मैच खेले हैं।
- वर्ष 2015 में तमिलनाडु रणजी टीम में उनका सिलेक्शन हुआ।
- उन्होंने अपने पहला फर्स्ट क्लास मैच 5 जनवरी, 2015 में खेला था।
- थंगारासू नटराजन के पिता एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं।
- नटराजन की मां चाय की दुकान चलाती हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 Indian Premier League
#2017 IPL
#2017 आईपीएल 10
#Cricket Player
#cricket team
#Cricketer
#India
#indian premier league 2017 facts
#ipl 10 news
#IPL 2017
#ipl 2017 facts
#IPL 2017 news
#IPL auction 2017
#ipl facts
#IPL10 Auction
#Kings XI Punjab
#Kings XI Punjab Cricket Team
#Mohammed Siraj
#mohammed siraj and thangarasu natarajan
#mohammed siraj cricketer
#mohammed siraj in ipl auction 2017
#Sunrisers Hyderabad
#Tamil Nadu Ranji team
#Tamilnadu Ranji team
#Thangarasu Natarajan
#thangarasu natarajan cricketer
#thangarasu natarajan in ipl auction 2017
#आईपीएल 10
#आईपीएल के दसवें संस्करण
#किंग्स इलेवन पंजाब
#तमिलनाडु रणजी टीम
#थंगारासू नटराजन
#भारत
#मोहम्मद सिराज
#सनराइजर्स हैदराबाद
#हैदराबाद