Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

EURO 2016: यूरो कप में आज खेले जायेंगे 4 शानदार मुकाबले!

EURO 2016 में आज ग्रुप ई से दो और ग्रुप एफ से दो मैच खेले जाएंगे। जिनका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार क्रमशः रात 9.30 और 12.30 बजे किया जायेगा।

9.30 बजे आइसलैंड का मुकाबला ऑस्ट्रिया से:

यूरो कप में आज चार मैच खेले जायेंगे जिसका पहला मैच ग्रुप एफ से खेला जायेगा, जिसमें आइसलैंड और ऑस्ट्रिया की टीम आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमें अपने दो दो मैच खेल चुकी हैं। आइसलैंड ने ग्रुप स्टेज का अपना पिछला मुकाबला हंगरी की टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। वहीँ ऑस्ट्रिया की टीम ने अपना पिछला मुकाबला पुर्तगाल के खिलाफ खेला था, जिसमें मैच का नतीजा 0-0 रहा था।

9.30 बजे हंगरी का मुकाबला पुर्तगाल से:

यूरो कप में आज के दूसरे मैच में ग्रुप एफ से ही हंगरी की टीम का मुकाबला पुर्तगाल की टीम से होगा। दोनों ही टीम 2-2 मैच खेल चुकी हैं। हंगरी की टीम ने अपना पिछला मुकाबला ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेला था, जिसमें मैच का नतीजा 1-1 से ड्रा रहा था। वहीँ दूसरी ओर पुर्तगाल की टीम ने अपना पिछला मुकाबला ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेला था, जो मैच 0-0 से ड्रा रहा था।

12.30 बजे इटली का मुकाबला आयरलैंड रिपब्लिक से:

यूरो कप में ग्रुप ई से आज इटली और आयरलैंड रिपब्लिक के बीच मैच खेला जायेगा। इटली ने अपना पिछला मुकाबला स्वीडन के खिलाफ खेला था, जिसे इटली ने 1-0 से जीत लिया था। वहीँ दूसरी ओर आयरलैंड रिपब्लिक ने अपना पिछला मुकाबला बेल्जियम के खिलाफ खेला था, जिसमें बेल्जियम ने आयरलैंड रिपब्लिक को 3-0 से हरा दिया था।

12.30 बजे बेल्जियम का मुकाबला स्वीडन से:

यूरो कप में ग्रुप ई से ही आज का आखिरी मुकाबला बेल्जियम और स्वीडन के बीच खेला जायेगा। बेल्जियम ने अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड रिपब्लिक से खेला था और 3-0 से जीत दर्ज करी थी। वहीँ दूसरी ओर स्वीडन की टीम ने अपना आखिरी मुकाबला इटली के साथ खेला था, जिसे स्वीडन 1-0 से हार गया था।

Related posts

CWG 2018: भारत का बॉक्सिंग-रेसलिंग में जलवा, मिले 7 गोल्ड

Shivani Awasthi
6 years ago

द्रोणाचार्य अवार्ड : राम रहीम की सिफारिश को खेल मंत्रालय ने ठुकराया!

Deepti Chaurasia
7 years ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

Desk
7 years ago
Exit mobile version